सोना खरीदने का सुनहरा मौका, सस्ता हुआ GOLD और SILVER!

Gold falls Rs 138, silver declines Rs 320

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 320 रुपये की गिरावट के साथ 63,212 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,532 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में नरमी आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 138 रुपये की गिरावट के साथ 44,113 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 320 रुपये की गिरावट के साथ 63,212 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,532 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें: HDFC Bank की नेट बैंकिंग में आ रही दिक्कत, ग्राहक हुए परेशान, बैंक ने बताई वजह

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,698 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 24.49 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने के कारण न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज (कॉमेक्स) में सोना दो सप्ताह के निम्न स्तर तक चला गया जिससे सोने को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़