कमजोर मांग से सोना 80 रुपये टूटा, 30,890 रुपये प्रति 10 ग्राम
सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर आज विराम लगा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोने की कीमत 80 रुपये घटकर 30,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
नयी दिल्ली। सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर आज विराम लगा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोने की कीमत 80 रुपये घटकर 30,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। हालांकि औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी का भाव 65 रुपये की तेजी के साथ 39,320 रुपये किलो रहा। कारोबारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं तथा खुदरा ग्राहकों की कमजोर मांग से सोने की कीमतों पर प्रभाव पड़ा।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का मूल्य 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,230.40 डालर औंस रहा और चांदी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ सिंगापुर में 15.48 डालर औंस रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश : 80-80 रुपये बढ़कर 30,890 और 30,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इससे पहले , पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोना 170 रुपये मजबूत हुआ था। हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति इकाई आठ ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं दूसरी तरफ चांदी तैयार का भाव 65 रुपये सुधरकर 39,320 रुपये किलो जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 85 रुपये फिसलकर 38,370 रुपये किलो रहा। हालांकि चांदी सिक्के की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 74,000 लिवाल और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति 100 इकाई रही।
अन्य न्यूज़