वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा भाव में 50 रुपये की तेजी

[email protected] । Apr 17 2017 5:44PM

विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 29,459 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।

नयी दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 29,459 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। एमसीएक्स में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 रुपये अथवा 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,459 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी जिसमें 726 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि निरंतर जारी भू-राजनीतिक तनाव के कारण वैश्विक बाजारों में मजबूती के रख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोने की अपील काफी बढ़ गयी जिसका यहां वायदा बाजार पर अनुकूल असर दिखाई दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 1,291.60 डालर प्रति औंस थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़