वैश्विक संकेतों के चलते सोना वायदा भाव 0.33% चढ़ा

gold-futures-up-due-to-global-cues
[email protected] । Sep 5 2018 4:17PM

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते सोना वायदा भाव 0.33% चढ़कर 30,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर अक्तूबर अनुबंध के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 99 रुपये यानी 0.33% चढ़कर 30,277 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते सोना वायदा भाव 0.33% चढ़कर 30,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर अक्तूबर अनुबंध के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 99 रुपये यानी 0.33% चढ़कर 30,277 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 256 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार दिसंबर डिलीवरी के लिए दो लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 76 रुपये यानी 0.25% की तेजी के साथ 30,485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.07% बढ़कर 1,191.90 डॉलर प्रति औंस रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़