सोने की कीमत 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी का रेट गिरा

gold-prices-stabilize-at-rs-31850-per-10-gram
[email protected] । Nov 27 2018 5:14PM

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये के नुकसान के साथ 37,300 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये के नुकसान के साथ 37,300 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। वैश्विक स्तर पर लंदन बाजार में सोने का भाव 0.01 प्रतिशत नुकसान के साथ 1,222.50 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी भाव 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट की बिक्री ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया

सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव क्रमश: 31,850 रुपये और 31,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। गिन्नी का भाव भी 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।

यह भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार और आरबीआई को लगातार बात करनी होगी

दूसरी ओर चांदी हाजिर भाव 150 रुपये घटकर 37,300 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी भाव 274 रुपये की हानि के साथ 36,035 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़