सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोना मजबूत, चांदी लुढ़की
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय कारोबारियों की मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत लगातार तीसरे दिन बढ़ी और 130 रुपये की तेजी के साथ 30,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी।
नयी दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय कारोबारियों की मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत लगातार तीसरे दिन बढ़ी और 130 रुपये की तेजी के साथ 30,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। हालांकि औद्योगिक इकाइयों की मांग नरम पड़ने से चांदी 645 रुपये लुढ़ककर 39,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मजबूत होते डॉलर तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सतत ब्याज दर वृद्धि की आलोचना करने के बाद वैश्विक बाजारों में सोना एक साल के निचले स्तर से उठने में कामयाब रहा। इससे बाजार धारणा मजबूत हुई।
वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.75 प्रतिशत तेज होकर 1,231.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 1.47 प्रतिशत उछलकर 15.51 डॉलर प्रति औंस पर रही। ।कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय कारोबारियों की सतत खरीद ने भी सोने को बल दिया। ।स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 130-130 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश : 30,970 रुपये और 30,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये। पिछले दो दिनों में यह 40 रुपये मजबूत हुआ था।
हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 645 रुपये गिरकर 39,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। हालांकि साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 315 रुपये की तेजी के साथ 38,455 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी के सिक्कों में भी तेजी रही। सिक्का लिवाल और सिक्का बिकवाल एक-एक हजार रुपये चढ़कर क्रमश: 75 हजार रुपये एवं 76 रुपये प्रति सैकड़ा रहे।
अन्य न्यूज़