आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोना चमका, चांदी गिरी

Gold rise, silver fall on jewelery buying
[email protected] । Jun 13 2018 3:15PM

कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसी के साथ दो दिन से जारी गिरावट थम गयी। हालांकि , बिकवाली के दबाव में चांदी 10 रुपये गिरकर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं के लिवाली बढ़ाने से सोने में तेजी रही। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख ने इस तेजी का थामने का प्रयास किया। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये में अवमूल्यन से सोने का आयात महंगा हो गया, जिससे तेजी को समर्थन मिला। 

वैश्विक स्तर पर सोना 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 16.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 250 रुपये गिरा था। हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। वहीं, दूसरी चांदी हाजिर 10 रुपये गिरकर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 40 रुपये गिरकर 40,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़