कमजोर वैश्विक संकेतों से बीते सप्ताह सोना, चांदी कीमतों में गिरावट

Gold, silver prices fall due to weak global cues
[email protected] । Jul 15 2018 12:40PM

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की चमक कम हुई और इसकी कीमत 560 रुपये की हानि दर्शाती 31,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की चमक कम हुई और इसकी कीमत 560 रुपये की हानि दर्शाती 31,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत 40,000 रुपये के स्तर से नीचे हानि दर्शाती 39,915 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के कारण यहां स्थानीय कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से निवेश के सुरक्षित विकल्प के रुप में सर्राफा मांग प्रभावित हुई।

अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीदों के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में हानि दर्शाता 1,241 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 15.79 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में गिरावट आने से भी हानि और बढ़ गई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मामूली समर्थन के कारण क्रमश: 31,650 रुपये और 31,500 रुपये प्रति 10 ग्राम स्थिरता के रुख के साथ शुरुआत हुई। बाद में कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच ये कीमतें क्रमश: 560 - 560 रुपये की हानि के साथ कमश: 31,090 रुपये और 30,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

हालांकि, सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही पहुंच हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 585 रुपये की गिरावट के साथ 39,915 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के दाम 745 रुपये की हानि के साथ 39,045 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। समीक्षाधीन अवधि में चांदी सिक्कों की कीमत भी सप्ताहांत में 1,000 रुपये की हानि के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़