आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना, चांदी में मजबूती
विदेशों से मजबूती के रुख और घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोना तेजी में रहा।
विदेशों से मजबूती के रुख और घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोना तेजी में रहा। सोना 40 रुपये बढ़कर 30,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी में भी तेजी रही और इसका भाव भी 40 रुपये बढ़कर 46,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं में मजबूती का रुख जारी रहा। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत बढ़कर 1,356.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 20.45 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव 40.40 रुपये बढ़कर क्रमश: 30,890 रपये और 30,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सोमवार के कारोबार में भी इसमें 150 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी को जररी लिवाली का समर्थन नहीं मिला और इसकी कीमत 100 रुपये गिरकर 23,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। सोने की तरह चांदी तैयार भी 40 रुपये बढ़कर 46,770 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 230 रुपये लुढ़ककर 47,905 रुपये प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़