सकारात्मक वैश्विक संकेतों, त्योहारी मांग से सोना-चांदी मजबूत

gold-silver-up-in-morning-trade
[email protected] । Oct 15 2018 5:56PM

सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपये मजबूत होकर 32,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपये मजबूत होकर 32,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग आने से चांदी भी 350 रुपये उछलकर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

कारोबारियों ने कहा कि जारी व्यापार युद्ध के बीच चीन की आर्थिक वृद्धि दर कम पड़ने के संकेत से नरम हुए एशियाई बाजार के कारण वैश्विक स्तर पर आयी तेजी तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सख्त मौद्रिक नीति के संकेत से स्थानीय स्तर पर सोना मजबूत हुआ है।

वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.53 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1,225 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 14.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों की मांग आने से भी सोना-चांदी को मजबूती मिली।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 32,250 रुपये और 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये मजबूत होकर 24,700 रुपये पर रही।

चांदी हाजिर में 350 रुपये की तेजी देखी गयी और यह 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 345 रुपये मजबूत होकर 39,260 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। हालांकि चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर टिके रहे। सिक्का लिवाल 75 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़