गूगल ने फ्रांसीसी स्टार्टअप कंपनी खरीदने की घोषणा की

[email protected] । Jul 6 2016 5:24PM

इंसान अपने आसपास की दुनिया को देखकर उससे बहुत सी बातें सीखता है। भविष्य में हमारे कंप्यूटर भी ऐसे ही अपने चारों तरफ की दुनिया को देखकर सीख सकें, इसके लिए गूगल प्रयासरत है।

सैन फ्रांसिस्को। इंसान अपने आसपास की दुनिया को देखकर उससे बहुत सी बातें सीखता है। भविष्य में हमारे कंप्यूटर भी ऐसे ही अपने चारों तरफ की दुनिया को देखकर सीख सकें, इसके लिए गूगल प्रयासरत है और इसके लिए उसने एक फ्रांसीसी स्टार्टअप मूडस्टॉक्स को खरीदने की घोषणा की है।

मूडस्टॉक ने कंप्यूटर के समझने के नजरिए और उसके सीखने के तरीके पर अलग तरह से काम किया है। इसके अलावा मूडस्टॉक ने स्मार्टफोन या अन्य फोनों के लिए भी ऐसी तकनीक बनाई है जिससे वह तस्वीरों और चीजों को पहचान सकते हैं। उसके इन्हीं कामों के चलते गूगल की नजर उस पर पड़ी और अब वह उसे खरीदने जा रहा है। मशीन के सीखने का कौशल गूगल की अन्य सेवाओं के साथ जुड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़