भुगतान सेवाओं के लिए RBI के नियमों के पालन के लिए तैयार है गूगल

google-is-ready-to-follow-rbi-rules-for-payment-services
[email protected] । Sep 11 2018 4:08PM

समझा जाता है कि इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल भुगतान सेवाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के स्थानीय डेटा भंडारण नियमों का पालन करने पर सहमत हो गई है

नयी दिल्ली। समझा जाता है कि इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल भुगतान सेवाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के स्थानीय डेटा भंडारण नियमों का पालन करने पर सहमत हो गई है, लेकिन इस पर अमल के लिए वह दिसंबर तक का वक्त चाहती है।

एक आधिकारिक सूत्र ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अमेरिका यात्रा के दौरान गूगल ने उन्हें बताया कि वे आरबीआई के नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन डेटा भंडारण नियमों के पालन के लिए उसे दो महीने और चाहिए।’’ प्रसाद अगस्त के अंत में कैलिफोर्निया स्थित गूगल के मुख्यालय गए थे। आरबीआई ने भुगतान सेवाएं संचालित करने वाली सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अक्तूबर के मध्य तक भारत में डेटा भंडारण के उपाय करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़