सरकार ने पटना में एनएच19 पर गंगा के चार लेन के नये पुल को मंजूरी दी

government-approves-four-lanes-of-four-lanes-of-ganga-on-nh-19-in-patna
[email protected] । Dec 18 2018 11:08AM

अधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गंगा नदी पर 5.634 किलोमीटर लंबे चार लेन के पुल की निर्माण परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।

दिल्ली। सरकार ने पटना में गंगा नदी पर एनएच-19 पर वर्तमान महात्मा गांधी सेतु के सामानांतर 2,926.42 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन के नये पुल के निर्माण को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी। 

यह भी पढ़ें- नोटबंदी से भारत की आर्थिक वृद्धि को झटका लगा : रघुराम राजन

एक अधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गंगा नदी पर 5.634 किलोमीटर लंबे चार लेन के पुल की निर्माण परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। बिहार की राजधानी में 2,926.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल एनएच 19 पर बनेगा। 

यह भी पढ़ें- 2016-17 में बढ़ा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का सालाना कारोबार: सरकार

बयान के मुताबिक, परियोजना के निर्माण की अवधि साढ़े तीन साल की होगी और इसके जनवरी 2023 में पूरा होने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़