सरकार एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर प्रतिबद्ध: जयंत सिन्हा

Government committed to Air India''s strategic disinvestment, says Jayant Sinha
[email protected] । Jun 20 2018 6:22PM

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर प्रतिबद्ध है। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज यह बात कही।

नयी दिल्ली। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर प्रतिबद्ध है। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की प्रस्तावित रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री के लिए कोई बोली नहीं मिलने के बाद एयरलाइन का निदेशक मंडल एक योजना पर काम कर रहा है और स्थिति की समीक्षा की जा रही है। हालांकि सिन्हा ने कहा कि एयरलाइन में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है।

प्रस्तावित योजना के तहत सरकार का इरादा एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी और कम लागत वाली इकाई एयर इंडिया की शतप्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का इरादा था। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि... सिंगापुर एसएटीएस के साथ समान भागीदारी वाला उपक्रम है। इससे पहले मंगलवार को एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि सकार ने एयर इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी बेचने की योजना अब छोड़ दी है क्योंकि चुनावी वर्ष में घाटे में चल रही एयरलाइन के निजीकरण के लिए यह सही समय नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़