सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: CM रघुवर दास

Government committed to Irrigation system in jharkhand
[email protected] । May 17 2018 11:12AM

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार हर खेत में पानी पहुंचाने और किसान की आय में दोगुनी करने के लिए प्रयास कर रही है।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार हर खेत में पानी पहुंचाने और किसान की आय में दोगुनी करने के लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज झारखंड मंत्रालय के सभागार में पलामू जिले की मलय जलाशय योजना एवं गढ़वा जिले की अन्नराज जलाशय योजना की सिंचाई क्षमता को पुनर्बहाल करने एवं नहर प्रणाली का पुनरूद्धार एवं लाईनिंग कार्य का ऑनलाईन शिलान्यास करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मलय जलाशय योजना के पुनर्बहाल होने से पलामू जिला के सतबरवा प्रखण्ड के 27 गांव, मेदिनीनगर प्रखंड के 42 गांव एवं लेस्लीगंज प्रखण्ड के 36 गांव लाभान्वित होंगे। 63 हजार अनुसूचित जाति एवं जनजाति की आबादी सहित 1 लाख 55 हजार लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़