बुजुर्गों को बड़ी राहत, सरकार ने मार्च 2023 तक बढ़ायी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

Pradhan Mantri Vay Vandana Scheme

पीएमवीवीवाई का क्रियान्वयन जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के जरिये किया जा रहा है। इसमें योजना में शामिल होने पर 60 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी गयी है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के लिये सालाना 7.4 प्रतिशत प्रतिफल की गारंटी तय है।

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) तीन साल यानी मार्च 2023 तक के लिये बढ़ा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक मेंयोजना तीन साल के लिये 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय किया गया। पीएमवीवीवाई का क्रियान्वयन जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के जरिये किया जा रहा है। इसमें योजना में शामिल होने पर 60 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी गयी है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के लिये सालाना 7.4 प्रतिशत प्रतिफल की गारंटी तय है। उसके बाद इसपर प्रतिफल की गारंटी की समीक्षा वार्षिक आधार पर की जाएगी। इससे पहले, योजना में प्रतिफल 8 प्रतिशत नियत किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Apple और Google ने लॉन्च किया कोरोना वायरस ट्रैकिंग टूल, 22 देशों में होगा इस्तेमाल

सरकार की वित्तीय जवाबदेही निवेश राशि पर एलआईसी द्वारा अर्जित बाजार रिटर्न और 7.4 प्रतिशत के रिटर्न (गारंटी शुदा प्रतिफल)के बीच की कमी पूरा करने तक सीमित है। यह व्यवस्था 2020-21 के लिये है और उसके बाद इस योजना पर ब्याज दर हर साल वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) के अनुरूप तय होगी। योजना के प्रबंधन पर पहले साल के खर्च को निवेश राशि के 0.5 प्रतिशत पर नियत किया गया है। दूसरे साल से अगले नौ साल तक खर्च 0.3 प्रतिशत सालाना तय किया गया है। योजना की घोषणा 2017-18 और 2018-19 के बजट में की गयी थी। वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में पीएमवीवीवाई के तहत अधिकतम निवेश राशि दोगुनी कर 15 लाख प्रति वरिष्ठ नागरिक कर दी गयी। दस साल की इस योजना में पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना ली जा सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़