सरकार को छोटे हवाई अड्डों के बीच संपर्क में सुधार की उम्मीद
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में नागर विमानन मंत्री ए. गजपति राजू ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक नयी नीति का खाका तैयार किया है।
केंद्र सरकार ने आज उम्मीद जतायी कि नयी नीति से छोटे हवाई अड्डों के बीच संपर्क में सुधार करने में मदद मिलेगी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में नागर विमानन मंत्री ए. गजपति राजू ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक नयी नीति का खाका तैयार किया है जिससे एयरलाइन आपरेटरों द्वारा छोटे हवाई अड्डों के बीच संपर्क को सुधारने में मदद मिलेगी और इससे यात्रियों को फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए विमानन क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा धन 80 : 20 के अनुपात में उपलब्ध कराया जाता है। कुछ सदस्य मंत्री के संज्ञान में यह बात लाए कि पिछले कुछ समय में कुछ एयरलाइंस ने राजस्व की कमी का हवाला देते हुए छोटे हवाई अड्डों से विमानन सेवाओं को बंद कर दिया था। मंत्री ने इस पर बताया, 'राष्ट्रीय नागर विमानन नीति 2016 में प्रावधान किया गया है कि विमान सेवा को वहनीय एवं सुविधाजनक बनाते हुए व्यापक जन तक पहुंचाया जाए। इस उद्देश्य को प्रोत्साहित करने के लिए विमानन नीति में क्षेत्रीय संपर्क योजना का प्रावधान किया गया है।’’
अन्य न्यूज़