जीएसटी के लिए विपक्षी दलों से सरकार ने संपर्क साधा
सरकार ने विवादों में घिरे जीएसटी विधेयक पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों से आज संपर्क किया जो अगले हफ्ते राज्यसभा में पेश हो सकता है।
सरकार ने विवादों में घिरे जीएसटी विधेयक पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों से आज संपर्क किया जो अगले हफ्ते राज्यसभा में पेश हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस, वामपंथी दलों, समाजवादी पार्टी और जदयू के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और उनसे जीएसटी विधेयक के प्रावधानों पर चर्चा की। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘जीएसटी पर विभिन्न दलों से बातचीत हो रही है।’’
सूत्रों ने कहा कि जेटली ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से संसद के सेंट्रल हॉल में मुलाकात की। उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से भी मुलाकात की। इसके अलावा जेटली ने सपा नेता रामगोपाल यादव और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की। प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में संक्षिप्त स्थगन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी यादव से मुलाकात की। संक्षिप्त स्थगन के दौरान मोदी सीट पर बैठे रहे और यादव तथा सपा के एक अन्य नेता नीरज शेखर से बातचीत की।
सरकार कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा उठाई जा रही चिंताओं का समाधान करने पर काम कर रही है। इसमें संविधान (122वां संशोधन) विधेयक शामिल है जिसे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के नाम से जाना जाता है। विधेयक में पूरे देश में समान कर प्रणाली लागू करने की बात है और यह लंबे समय से लटका हुआ है।
अन्य न्यूज़