कच्चे तेल का आयात कम करने के लिए कदम उठा रही है सरकार: धर्मेंद्र प्रधान

Government is taking steps to reduce import of crude oil: Dharmendra Pradhan
[email protected] । Jul 30 2018 2:35PM

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि कच्चे तेल का आयात कम करने के लिए जैव ईंधन के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने सहित कई कदम उठाए जा रहे हैं।

नयी दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि कच्चे तेल का आयात कम करने के लिए जैव ईंधन के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने सहित कई कदम उठाए जा रहे हैं। लोकसभा में अनुराठ ठाकुर के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार जैव ईंधन पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इसके साथ एथेनॉल, बायोडीजल और बायो-सीएनजी पर जोर दिया जा रहा है ताकि कच्चे तेल पर निर्भरता कम हो सके।

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से ही राष्ट्रीय जैवईंधन नीति-2018 तैयार की गई है। मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों का उपयोग करना होगा। प्रधान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोलियम क्षेत्र में कई देशों के साथ किफायती मूल्य पर करार हुए हैं। यूएई ने पहली बार अच्छे मूल्य पर भारत को तेल का कुंआ दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़