ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा बढ़ायेगी पश्चिम बंगाल सरकार

Government of West Bengal will increase banking services in rural areas
[email protected] । Jun 26 2018 3:35PM

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा को बढ़ाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सरकार ने प्राथमिक कृषि सहकारी क्षेत्र (पैक्स) के करीब 2600 चलते फिरते ग्राहक सेवा केंद्र विकसित करने का फैसला किया है।

कोलकाता। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा को बढ़ाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सरकार ने प्राथमिक कृषि सहकारी क्षेत्र (पैक्स) के करीब 2600 चलते फिरते ग्राहक सेवा केंद्र विकसित करने का फैसला किया है। सहकारी क्षेत्र के निगरानी पैनल द्वारा जारी बयान के अनुसार पैक्स को उन्नत करने की पहल जिला या प्रदेश स्तरीय सहकारी बैंकों को करनी होगी। इसके लिए ग्राहक सेवा केंद्रों को डिजिटल तरीके से सहकारी बैंकों के कोर बैंकिंग समाधानों से जोड़ना होगा।

इस पैनल का गठन मुख्य सचिव मलय डे की अध्यक्षता में इस जनवरी में किया गया था। विज्ञप्ति में बताया गया कि 1133 पैक्स में कार्य शुरू हो चुका है। इस पूरी परियोजना का कार्य वित्त वर्ष 2019-20 के के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़