सरकार की देश में 5 जी प्रौद्योगिकी के वास्ते 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना: वैष्णव

Vaishnav
ANI

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि सरकार की देश में 5 जी प्रौद्योगिकी के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना है जिनमें कम से कम 12 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने एवं प्रयोग करने के लिए उपयोग में लायी जाएंगी।

नयी दिल्ली। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि सरकार की देश में 5 जी प्रौद्योगिकी के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना है जिनमें कम से कम 12 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने एवं प्रयोग करने के लिए उपयोग में लायी जाएंगी। मंत्री ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में शिरकत कर रही कंपनियों से नये दूरसंचार विधयेक पर अपनी राय देने का भी आह्वान किया। इस विधेयक के माध्यम से सरकार का लक्ष्य लाइसेंस व्यवस्था को आसान बनाना है।

इसे भी पढ़ें: Adipurush Meme | कार्टून वाले VFX और CGI दिखाकर आदिपुरूष ने तोड़ दिया फैंस का दिल, फिल्म से लोग हुए #Disappointed

वैष्णव ने कहा, ‘‘ हम देशभर में 5 जी की 100 प्रयोशालाएं स्थापित करने जा रहे हैं। मैं दूरसंचार उद्योग से साथ आने और इन 100 प्रयोगशालाओं में से कम से कम 12 को विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने एवं प्रयोग करने के वास्ते दूरसंचार इनक्यूबेटर के रूप में परिवर्तित करने का अनुरोध करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल को मिलेगा मां सोनिया गांधी का साथ, 6 अक्टूबर को होंगी शामिल, मैसूर पहुंचीं

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार सभी दूरसंचार कंपनियों के वास्ते लाइसेंस व्यवस्था को आसान बनाने की दिशा में बढ़-चढ़कर काम कर रही है। मैं स्टार्टअप और एमएसमई की ऊर्जा देखकर वाकई खुश हूं जो लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं।’’ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पहुंचे और कहा कि 5 जी की शुरुआत न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए निर्णायक क्षण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़