सरकार, RBI रुपये की गिरावट को रोकने को करेंगे हरसंभव प्रयास: वित्त मंत्रालय

government-rbi-will-stop-the-decline-of-rupee-all-efforts-says-ministry-of-finance
[email protected] । Sep 12 2018 5:21PM

कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच आज सुबह के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले गोता लगाकर 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

नयी दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये के लुढ़क कर 72.91 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तक तक पहुंच जाने के बीच वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि "रुपये में निराधार गिरावट नहीं आये’’ इसके लिये सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक हर संभव प्रयास करेंगे। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच आज सुबह के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले गोता लगाकर 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। 

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट में कहा, "रुपया ज्यादा नीचे नहीं जाये यह सुनिश्चित करने के लिये सरकार और आरबीआई हर संभव कदम उठायेंगे। रुपये में आज हुआ सुधार इसे दर्शाता है।" गर्ग ने कहा कि मंगलवार तक रुपये की विनिमय दर में आयी गिरावट की कोई "ठोस वजह नहीं" लगती है। यह मुद्रा बाजार के ऑपरेटरों की हड़बड़ाहट को दर्शाता है।

बुधवार को शुरूआती कारोबार में रुपया फिसलकर एक समय नए न्यूनतम स्तर पर आ गया। लेकिन, दोपहर के कारोबार में यह 69 पैसे सुधरकर 72 रुपये प्रति डालर के स्तर के आस-पास पहुंच गया। रुपये की गिरावट को थामने के पीछे आरबीआई द्वारा किये गये हस्तक्षेप को मुख्य वजह माना जा रहा है। दिन के कारोबार में रुपया 71.86 से 72.91 के बीच रहा। मंगलवार को रुपया 72.74 रुपये के ऐतिहासिक निम्न स्तर तक चला गया था। हालांकि बाद में यह 24 पैसे यानी 0.33 प्रतिशत लुढ़क कर 72.69 रुपये पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़