सरकार ने निर्यातकों के 22,000 करोड़ रुपये फंसे होने के दावे को खारिज किया

government-rejects-fieo-s-claim-on-gst-refunds
[email protected] । Oct 13 2018 12:13PM

सरकार ने निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के निर्यातकों के 22,000 करोड़ रुपये फंसे होने के दावे को खारिज करते हुये कहा है कि अब तक 71,169 करोड़ रूपये मूल्य के जीएसटी रिफंड का निपटान किया गया है।

नयी दिल्ली। सरकार ने निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के निर्यातकों के 22,000 करोड़ रुपये फंसे होने के दावे को खारिज करते हुये कहा है कि अब तक 71,169 करोड़ रूपये मूल्य के जीएसटी रिफंड का निपटान किया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रिफंड दावों का तेजी से निपटान किया जा रहा है और निर्यात निकायों से निराधार दावा रखने से मना किया है क्योंकि इससे निर्यातकों के बीच बेवजह भ्रम पैदा होता है।

भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) ने इस सप्ताह कहा कि 22,000 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड सरकार के पास लंबित है। इससे निर्यातकों के समक्ष नकदी की समस्या उत्पन्न हो रही है। फियो ने कहा कि 30 सितंबर की स्थिति के अनुसार एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) में 7,000 करोड़ रुपये तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट के 

रूप में 15,000 करोड़ रुपये का रिफंड लंबित हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया है। मंत्रालय के अनुसार आईजीएसटी रिफंड केवल 3,065 करोड़ रुपये का है जो भरे गये दावों में खामी के कारण अटका है वहीं इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड केवल 2,077 करोड़ रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़