सरकार ने 2018-19 में 28.52 करोड़ टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य रखा

government-targets-28-52-million-tonnes-of-grain-production-in-2018-19
[email protected] । Sep 18 2018 6:07PM

इस मानसून सत्र में बारिश सामान्य से कम रहने के बावजूद सरकार ने फसल वर्ष 2018-19 में 28.52 करोड़ टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले वर्ष 2017-18 (जून से जुलाई) में 28.48 करोड़ टन अनाज का उत्पादन हुआ था।

नयी दिल्ली। इस मानसून सत्र में बारिश सामान्य से कम रहने के बावजूद सरकार ने फसल वर्ष 2018-19 में 28.52 करोड़ टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले वर्ष 2017-18 (जून से जुलाई) में 28.48 करोड़ टन अनाज का उत्पादन हुआ था। रबी फसल के लिये रणनीतियां तैयार करने के लिये बुलाये गये एक सम्मेलन में यह लक्ष्य निर्धारित किया गया। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने सम्मेलन में कहा, "मानसून में अनियमित बारिश के बावजूद हम खरीफ सीजन में उच्च उत्पादन की उम्मीद कर रहे हैं।"

खरीफ फसलों की कटाई इस महीने के अंत से शुरू होगी और इसके बाद रबी फसल की बुवाई शुरू होगी है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, धान उत्पादन का लक्ष्य 11.3 करोड़ टन रखा गया है। पिछले फसल वर्ष में 11.29 करोड़ टन धान का उत्पादन किया गया था। गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 10 करोड़ टन तय किया गया, 2017-18 में 9.97 करोड़ टन उत्पादन हुआ था।

केंद्र ने मोटे अनाज उत्पादन का लक्ष्य 4.67 करोड़ टन रखा है, इससे पिछले वर्ष यह 4.69 करोड़ टन था। दलहन उत्पादन का लक्ष्य अब तक के सर्वकालिक स्तर 2.52 करोड़ टन से 2.5 करोड़ टन पर रखा गया है।

अखाद्य फसलों में, तिलहन उत्पादन का लक्ष्य 3.6 करोड़ टन रखा गया है। 2017-18 में यह 3.13 करोड़ टन था। कपास उत्पादन का लक्ष्य 3.5 करोड़ गांठ (एक गांठ में 170 किलोग्राम) निर्धारित किया गया, यह पिछले फसल वर्ष 3.48 करोड़ गांठ था। सम्मेलन के दौरान कृषि सचिव एस के पटनायक ने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को रेंखाकिंत किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़