सरकार गैर-निजी डेटा के इस्तेमाल पर दस दिन के भीतर रूपरेखा जारी करेगीः वैष्णव

Ashwani Vaishnaw
ANI Images.

वैष्णव ने कहा, ‘‘सरकार की यूपीआई और कोविन की तर्ज पर सार्वजनिक डिजिटल मंच बनाने की योजना है। ऐसे डिजिटल मंचों को स्टार्टअप समुदाय और उद्योग के लिए खोला जाएगा। अपने उपभोक्ता संबंधित एप्लिकेशन तैयार कीजिए, हमारे साथ बढ़िये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको ठोस आधार प्रदान करेंगे। इसके लिए हमने राष्ट्रीय डेटा रूपरेखा बनाई है।’’

नयी दिल्ली|  सरकार की उद्योग के साथ मिलकर सार्वजनिक डिजिटल मंच तैयार करने की योजना है और वह लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए गैर निजी डेटा के इस्तेमाल संबंधी रूपरेखा अगले दस दिनों में जारी करेगी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक सम्मेलन में वैष्णव ने कहा कि वह दूरसंचार क्षेत्र को नया चमकदार क्षेत्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं और इसे नियामकों और सांसदों समेत विभिन्न पक्षकारों के साथ लगातार तनातनी की मौजूदा स्थिति से बाहर लाना चाहते हैं।

वैष्णव ने कहा, ‘‘सरकार की यूपीआई और कोविन की तर्ज पर सार्वजनिक डिजिटल मंच बनाने की योजना है। ऐसे डिजिटल मंचों को स्टार्टअप समुदाय और उद्योग के लिए खोला जाएगा। अपने उपभोक्ता संबंधित एप्लिकेशन तैयार कीजिए, हमारे साथ बढ़िये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको ठोस आधार प्रदान करेंगे। इसके लिए हमने राष्ट्रीय डेटा रूपरेखा बनाई है।’’

दूरसंचार क्षेत्र में प्रस्तावित सुधारों के दौर से अपेक्षा के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वह इसे नया चमकदार क्षेत्र बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि दूरसंचार उद्योग सस्ता हो। यह भरोसेमंद और सस्ता होना चाहिए।’’

वहीं, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, विज्ञान में लंबे समय से जो योगदान दिया है उसे फिर से सामने लाना होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उद्योग कुशल कार्यबल की कमी की बात कहता है और युवा कम रोजगार की, जो दिखाता है कि इसके बीच एक खाई है जिसे पाटना आवश्यक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़