पेट्रोल में एथनॉल की मात्रा बढ़ाना चाहती है सरकार: प्रधान
[email protected] । Jul 9 2016 3:42PM
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि केंद्र का निकट भविष्य में पेट्रोल में 10 प्रतिशत से अधिक एथनॉल मिलाने का लक्ष्य है। इससे गन्ना किसानों तथा चीनी फैक्टरियों को लाभ होगा।
शिर्डी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि केंद्र का निकट भविष्य में पेट्रोल में 10 प्रतिशत से अधिक एथनॉल मिलाने का लक्ष्य है। इससे गन्ना किसानों तथा चीनी फैक्टरियों को लाभ होगा। प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर के दर्शन के बाद उन्होंने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व संप्रग सरकार ने एथनॉल के लिये 16-17 रुपये प्रति लीटर की पेशकश की थी जबकि राजग सरकार 49.5 रुपये प्रति लीटर की पेशकश कर रही है। पिछले दो साल में सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये मूल्य का एथनॉल खरीदा है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़