कम ब्याज दर पर ऋण प्रवाह बनाये रखना चाहती है सरकार: अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur

उन्होंने इस दौरान अर्थव्यवस्था और मानव जीवन पर कोविड-19 संकट के कारण हुए असर से उबरने के संबंध में सदस्यों की चिंताओं को सुना। उद्योग जगत संकट के इस दौर में पर्याप्त और सस्ते ऋण की मांग कर रहा है।

कोलकाता। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार छोटे कारोबारियों को करीब 7.5-8 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिये बैंकों के साथ बातचीत कर रही है। ठाकुर एक वेबिनार में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एमसीसीआई के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान अर्थव्यवस्था और मानव जीवन पर कोविड-19 संकट के कारण हुए असर से उबरने के संबंध में सदस्यों की चिंताओं को सुना। उद्योग जगत संकट के इस दौर में पर्याप्त और सस्ते ऋण की मांग कर रहा है। ठाकुर ने कहा कि सरकार की जिन योजनाओं में 100 प्रतिशत गारंटी प्रदान की जा रही है, उन्हें उम्मीद है कि बैंक ऋण आवंटित करने और वितरित करने में देरी नहीं करेंगे। एमसीसीआई के एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि वे 7.5 से 8 प्रतिशत के करीब कम से कम ब्याज दर पर ऋण दे सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़