BPO प्रोत्साहन योजना का विस्तार करेगी सरकार, भोपाल में डेटा सेंटर बनेगा

Government will expand BPO incentive scheme
[email protected] । Jun 18 2018 7:41PM

सरकार की बीपीओ प्रोत्साहन योजना का विस्तार एक लाख सीटों तक करने की योजना है तथा भोपाल में राष्ट्रीय डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। सरकार की बीपीओ प्रोत्साहन योजना का विस्तार एक लाख सीटों तक करने की योजना है तथा भोपाल में राष्ट्रीय डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी। भोपाल में प्रस्ताव डेटा सेंटर देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि 59.15 करोड़ भारतीयों ने अपने 87.79 करोड़ बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है।

मंत्री के अनुसार बीते चार साल में लक्षित लाभान्वितों को लगभग चार लाख करोड़ रुपये का वितरण डीबीटी के जरिए गया जिससे 90,000 करोड़ रुपये की बचत हुई। मंत्री ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीते चार साल में आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स मंत्रालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीपीओ आंदोलन को मौजूदा 48000 सीटों से बढ़ाकर एक लाख सीट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पांचवां राष्ट्रीय डेटा सेंटर भोपाल में स्थापित होगा जिसकी क्षमता पांच लाख वर्चुअल सर्वर की होगी। इस तरह के पहले चार सेंटर पुणे , हैदराबाद , दिल्ली व भुवनेश्वर में हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़