जून तक 5जी सेवाओं की रूपरेखा को सरकार देगी अंतिम रूप

Government will finalize the 5G services framework by June
[email protected] । Feb 16 2018 3:57PM

दूरसंचार विभाग 5जी सेवाओं के लिए रूपरेखा को इस साल जून तक अंतिम रूप दे सकता है। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने यहां एसोचैम के कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। दूरसंचार विभाग 5जी सेवाओं के लिए रूपरेखा को इस साल जून तक अंतिम रूप दे सकता है। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने यहां एसोचैम के कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इस साल जून तक, मुझे उम्मीद है कि हम भारत की 5जी रूपरेखा को सामने रख देंगे।’ वैश्विक रूप पर 5जी से जुड़े मानकों को इस साल अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

दूरसंचार मंत्रालय ने 5जी रूपरेखा पर काम करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी ताकि भारत को अगली पीढ़ी की इस प्रौद्योगिकी तक पहुंच तभी मिल जाए जबकि यह वैश्विक स्तर पर वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध हो। सुंदरराजन ने कहा, ‘5जी में हम कई तरह के प्रयोग करना चाह रहे हैं। इसलिए जब भी 5जी आएगी भारत प्रौद्योगिकी व इस्तेमाल मामलों के लिहाज से अग्रणी होगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग सिमों के लिए नयी नंबरिंग योजना पर काम कर रहा है जिनका इस्तेमाल मशीन से मशीन (एम2एम) संवाद में किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़