सरकार 2020 तक 2500 और जन-औषधि दुकानें खोलेगी

government-will-open-2500-and-public-drug-shops-by-2020
[email protected] । Mar 6 2019 5:08PM

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल मांडविया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘देश भर में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना’ के तहत जन औषधि केंद्रों की संख्या 5000 से ऊपर पहुंच गयी है।

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि 2020 तक देश भर में सस्ती दवाओं की 2,500 और जन औषधि दुकानें खोली जाएंगी। इस समय एसी 5000 से अधिक दुकानें पहले से चल रही हैं। सरकार ने हर ब्लाक (प्रखंड) में दवाओं कि ऐसी कम से कम एक दुकान खोलने की योजना तैयार की है। जहां से लोगों को मुनासिब दाम पर अच्छी दवाइयां उपलब्ध होंगी। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल मांडविया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘देश भर में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना’ के तहत जन औषधि केंद्रों की संख्या 5000 से ऊपर पहुंच गयी है। 2020 तक देश भर में ऐसे 2,500 और स्टोर खोलने की योजना है। हमारा लक्ष्य हर प्रखंड स्तर पर कम से कम एक जन औषधि दुकान स्थापित करना है।’

इसे भी पढ़ें: औषधि मूल्य नियामक ने 36 दवाओं के दाम तय किये

मंडाविया ने लोगों से जरूरत की दवा नजदीक के जन औषधि केंद्र से खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों से दवा सस्ती पड़ती है। इसका फायदा जनता को मिलना चाहिए। मंत्री ने कहा कि आज मरीज के इलाज में 70 प्रतिशत धन दवाओं पर खर्च होता है।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने लोगों को नयी उम्मीद दी, देश का सम्मान बढ़ाया: राष्ट्रपति

उन्होंने कहा सामान्य गुण की दवाओं की मांग बढ रही है। जनौषधि केंद्र से हर रोज 10 से 15 लाख लोग दवाएं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना के तहत ऐसी दुकानों पर 800 से अधिक दवाएं और आपरेशन में काम आने वाले 154 चिकित्सा सामान उपलब्ध कराए जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़