सरकार व्यापक राष्ट्रीय पर्यटन नीति पर कर रही है काम: रेड्डी

G Kishan Reddy
ANI Twitter.

रेड्डी ने यहां दो दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन के अंतिम दिन उद्योग के हितधारकों से क्रूज पर्यटन उद्योग के विकास के लिए एक रूप रेखा तैयार करने का आग्रह करते हुए क्रूज पर्यटन को लेकर युद्ध स्तर पर एक कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा।

मुंबई| केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि सरकार पर्यटन उद्योग को गति देने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय पर्यटन नीति की दिशा में काम कर रही है।

रेड्डी ने यहां दो दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन के अंतिम दिन उद्योग के हितधारकों से क्रूज पर्यटन उद्योग के विकास के लिए एक रूप रेखा तैयार करने का आग्रह करते हुए क्रूज पर्यटन को लेकर युद्ध स्तर पर एक कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा।

उद्योग निकाय फिक्की के सहयोग से बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। इसमें रिवर फ्रंट का विकास, क्रूज जहाजों की संख्या बढ़ाकर 1,000 तक करना, पानी वाले पार्कों के लिए बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है।

इस दौरान रेड्डी और केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और विभिन्न क्रूज सेवा ऑपरेटरों के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़