राज्यपाल ने J&K में वित्तवर्ष 2019-20 के लिए 88,911 करोड़ के बजट को दी मंजूरी

governor-approves-budget-of-rs-88-911-crore-for-2019-2020-in-j-k
[email protected] । Dec 16 2018 12:56PM

राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अगुवाई वाली राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने आज शाम विशेष तौर पर आयोजित बैठक के दौरान बजट को मंजूरी दी।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल प्रशासन ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 88,911 करोड़ रुपये के राज्य बजट को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी। इससे राज्य में सार्वजनिक अवसंरचना को बढ़ावा मिलने की संभावना है। राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अगुवाई वाली राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने आज शाम विशेष तौर पर आयोजित बैठक के दौरान बजट को मंजूरी दी। राज्य के प्रधान वित्त सचिव नवीन के चौधरी ने एसएसी को 2018-19 के संशोधित अनुमान और 2019-20 के बजट के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया।

 

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लद्दाख में पहले विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में शनिवार शाम हुई बैठक में राज्य प्रशासनिक परिषद ने विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने चीनी मिलों से निर्यात लक्ष्य पूरा करने को कहा

प्रवक्ता ने कहा कि यह एक सामूहिक विश्वविद्यालय होगा जिसमें लेह और लद्दाख जिले के पांच महाविद्यालय शामिल होंगे। विश्वविद्यालय की स्थापना अगले वित्त वर्ष में दिए जाने वाले 65 करोड़ रुपए के शुरुआती अनुदान के साथ होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़