नई कृषि निर्यात नीति पर राज्यों के सुझाव का इंतजार कर रहा केन्द्र: वाणिज्य सचिव

Govt awaiting states'' inputs on new agri export policy, says Com Secy
[email protected] । May 16 2018 8:38AM

सरकार कृषि उत्पादों की नई निर्यात नीति को अंतिम रूप देने के वास्ते राज्यों के सुझावों का इंतजार कर रही है । इसका मसौदा पहले से ही सार्वजनिक किया जा चुका है।

मुंबई। सरकार कृषि उत्पादों की नई निर्यात नीति को अंतिम रूप देने के वास्ते राज्यों के सुझावों का इंतजार कर रही है । इसका मसौदा पहले से ही सार्वजनिक किया जा चुका है। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने यह जानकारी दी। यहां कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में निर्यातकों को संबोधित करते हुए, तेवतिया ने प्राधिकरण से कृषि उत्पादों का निर्यात समुद्री मार्ग के जरिये कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कहा क्योंकि यह सस्ता बैठता है।

उन्होंने कहा कि आमों की बढ़ती किस्मों यानी करीब 1,000 किस्मों के होने के बावजूद अभी केवल दो तीन किस्मों का ही निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने एपीडा से आम की विभिन्न किस्मों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए पहल करने को कहा। भारत दुनिया में लगभग 41 प्रतिशत आम का उत्पादन कर इस का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। आमों का निर्यात करीब 50 से अधिक देशों को किया जाता है। वित्त वर्ष 2016- 17 में कुल 5,276.10 करोड़ टन आम का निर्यात किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़