चीन से दूध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध की अवधि 6 महिने बढ़ी

Govt bans import of milk products from China for 6 months
[email protected] । Jun 25 2018 4:00PM

सरकार ने चीन से दूध और चाकलेट समेत दूध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध की अवधि छह महीने के लिये बढ़ा दी है। चीन से इन उत्पादों के आयात पर पाबंदी 23 दिसंबर तक लागू रहेगी।

नयी दिल्ली। सरकार ने चीन से दूध और चाकलेट समेत दूध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध की अवधि छह महीने के लिये बढ़ा दी है। चीन से इन उत्पादों के आयात पर पाबंदी 23 दिसंबर तक लागू रहेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, चीन से दूध, चाकलेट, चाकलेट उत्पाद तथा दूध से बने अन्य उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध की अवधि छह महीने के लिये बढ़ा दी है।

यह प्रतिबंध 23 दिसंबर 2018 तक या अगले आदेश तक रहेगा। डीजीएफटी ने सबसे पहले सितंबर 2008 में प्रतिबंध लगाया था और बाद में इसे समय - समय पर बढ़ाया गया। पिछली बार लगाया गया प्रतिबंध इस साल 23 जून को समाप्त हुआ। चीन से आयातित दूध और दूध उत्पादों में मेलामाइन पाये जाने के बाद प्रतिबंध लगाया गया था। मेलामाइन एक विषैला रसायन है जिसका उपयोग प्लास्टिक और उर्वरक बनाने में किया जाता है।

हालांकि, भारत दूध और दूध उत्पादों का आयात चीन से नहीं करता लेकिन वह एहतियाती उपाय के रूप में यह प्रतिबंध लगाता है। भारत दूध का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता देश है। देश में करीब 15 करोड़ टन दूध का सालाना उत्पादन होता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़