दूसरी छमाही के लिए उधारी लक्ष्य घटा सकती है सरकार: वित्त मंत्रालय

Govt may reduce H2 borrowing, says DEA Secretary Garg
[email protected] । May 19 2018 10:21AM

वित्त मंत्रालय ने राजकोषीय आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि वृहद आर्थिक मानक अब भी ‘बेहद मजबूत’ हैं।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने राजकोषीय आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि वृहद आर्थिक मानक अब भी ‘बेहद मजबूत’ हैं। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि वह 2018-19 की दूसरी छमाही के लिए उधारी लक्ष्य घटा सकता है। सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल-सितंबर अवधि में 2.88 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेगी। यह बजट के कर्ज अनुमान का 47.56 प्रतिशत है।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास आगे सरकारी प्रतिभूतियों के पुनर्खरीद कार्यक्रम को कम करने का भी विकल्प है, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी छमाही में उधारी का लक्ष्य भी कम हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘आर्थिक वृद्धि के कारक भी काफी मजबूत हैं। वृहद आर्थिक कारक भी बेहतर बने हुए हैं। मुद्रास्फीति नियंत्रण में है। अत : वृहद आर्थिक मोर्चे पर अर्थव्यवस्था बेहतर करना जारी रखेगी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़