जीएसटी विधेयक मानसून सत्र में पारित होगा: गडकरी

[email protected] । Jul 14 2016 4:27PM

केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा जताया कि महत्वपूर्ण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक संसद के मानसून सत्र में पारित हो जाएगा।

न्यूयार्क। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा जताया कि महत्वपूर्ण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक संसद के मानसून सत्र में पारित हो जाएगा। साथ ही उन्होंने निवेशकों को लुभाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अरबों डालर का विदेशी निवेश और तकनीकी विशेषज्ञता आकर्षित करने के लिए सरकार के सुधारवादी कदमों की जानकारी दी। अपनी यात्रा के आखिरी दिन बुधवार को यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गडकरी ने कहा, ‘‘जीएसटी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। मुझे भरोसा है कि संसद के इसी शुरू होने जा रहे सत्र में हम विधेयक पारित कर लेंगे क्योंकि बहुत से राजनीतिक दल इस विधेयक के समर्थन में हैं।’’

सड़क एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक सुधार लागू करने और निवेशक-अनुकूल माहौल तैयार के लिए कई पहलें कर रही है। अमेरिका की सप्ताह भर लंबी यात्रा पर गए गडकरी ने कहा कि सरकार आर्थिक एवं प्रशासनिक सुधार पर निर्णय प्रक्रिया में तेजी लाने पर ध्यान दे रही है ताकि आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न ढांचागत और विकास परियोजनाओं के लिए पर्यावरण तथा वन संबंधी मंजूरियों में भी तेजी लाई गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीके से निर्णय प्रकिय्रा अब आगे बढ़ रही है, निवेशक समेत किसी भी दिमाग में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। देश की छवि बदली है और अब विदेशी निवेशकों की भारत में निवेश में काफी रुचि है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़