जीएसटी संग्रह जून में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे आया

gst-collection-falls-below-rs-1-lakh-crore-in-june
[email protected] । Jul 2 2019 2:15PM

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘जून में कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 18,366 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का 25,343 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 47,772 करोड़ रुपये रहा है।

नयी दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया और मामूली कम रहकर 99,939 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। जून महीने में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा मई के 1,00,289 करोड़ रुपये के मुकाबले कम रहा है लेकिन यह पिछले साल जून के संग्रह 95,610 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। आंकड़ों के अनुसार 30 जून, 2019 तक कुल दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की संख्या 74.38 लाख पर पहुंच गई, जो मई में 72.45 लाख थी। 

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘जून में कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 18,366 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का 25,343 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 47,772 करोड़ रुपये रहा है। एकीकृत जीएसटी में आयात से जुटाया गया जीएसटी संग्रह 21,980 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इसमें उपकर का हिस्सा 8,457 करोड़ रुपये है। उपकर में 876 करोड़ रुपये आयात से जुटाए गए हैं। जून में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 99,939 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले तीन माह के दौरान जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। हालांकि,जून 2018 के मुकाबले इस साल यह 4.52 प्रतिशत अधिक रहा है। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इन आंकड़ों के बाद संवाददाताओं से कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष के जीएसटी संग्रह के लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

इसे भी पढ़ें: योगी ने GST को बताया ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' की दिशा में उठाया गया कदम

ठाकुर ने कहा, ‘‘यदि किसी महीने में संग्रह कम भी रहता है तो भी हम वित्त वर्ष के अंत तक बजट लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आगामी महीनों में जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी होगी।’’ सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में 6.10 लाख करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 1.01 लाख करोड़ रुपये का मुआवजा उपकर जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईजीएसटी में 50,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष में सीजीएसटी संग्रह 4.25 लाख करोड़ रुपये और राज्यों की राजस्व क्षतिपूर्ति के लिये लगाये गये उपकर से 97,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुये।

इसे भी पढ़ें: आधी आबादी के लिए इस बार के बजट में यह बड़ी घोषणाएं कर सकती है मोदी सरकार

जून, 2019 में सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से केन्द्रीय जीएसटी का 18,169 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी का 13,613 करोड़ रुपये का निपटान किया है। जून में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का सीजीएसटी से कुल कुल राजस्व संग्रह 36,535 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 38,956 करोड़ रुपये रहा। पीडब्ल्यूसी इंडिया के भागीदार और लीडर (अप्रत्यक्ष कर) प्रतीक जैन ने कहा कि पिछले साल की तुलना में जीएसटी संग्रह में मामूली वृद्धि चिंता की बात है और हमें उम्मीद है कि आगामी महीनों में आडिट और जांच में बढ़ोतरी के उपाय देखने को मिलेंगे। 

इसे भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़