गुजरात सरकार ने बायो-रिफाइनरी के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता

gujarat-government-barges-with-us-company-for-bio-refinery
[email protected] । Feb 1 2019 11:10AM

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस प्रस्तावित बायो-रिफाइनरी से क्षेत्र में 2000 नई नौकरियां सृजित होंगी। परियोजना अगले 24-30 महीने में शुरू हो जाएगी।

अहमदाबाद। गुजरात सरकार और अमेरिकी कंपनी बायोकैम ने बृहस्पतिवार को भरूच के दाहेज में पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स निवेश क्षेत्र में मेगा बायो-रिफाइनरी स्थापित करने के लिए करार किया। इस पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसे भी पढ़ें- पीयूष गोयल की दरियादिली, कारनोट पुरस्कार में मिले 18 लाख रुपये दान में दिए

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस प्रस्तावित बायो-रिफाइनरी से क्षेत्र में 2000 नई नौकरियां सृजित होंगी। परियोजना अगले 24-30 महीने में शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2017-18 की जीडीपी वृद्धि दर संशोधित होकर 7.2 प्रतिशत पर पहुंची

समझौते के तहत, यह बायो-रिफाइनरी कच्ची मकई का उपयोग करके एथनॉल, जैव-डीजल और खाद्य मकई तेल जैसी जैव ईंधनों का उत्पादन करेगी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़