भेदभाव के शिकार हुए दो मुस्लिम कर्मचारियों को 2,75,000 डॉलर देगी हैलीबर्टन

haliburton-to-pay-to-two-muslim-employees-who-have-suffered-discrimination
[email protected] । Oct 9 2019 5:23PM

अमेरिका के रोजगार के समान अवसर संबंधी आयोग (ईईओसी) ने इन दो कर्मचारियों के साथ धार्मिक भेदभाव को लेकर कंपनी पर मुकदमा दायर किया था। मुकदमे के अनुसार, भारतीय मूल के मीर अली और सीरियाई मूल के हसन स्नोबार के साथ कंपनी में गलत बर्ताव करना पड़ा।

न्यूयॉर्क। अमेरिका की अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी हैलीबर्टन कार्यस्थल पर धार्मिक मान्यताओं के आधार भेदभाव के शिकार भारतीय तथा सीरियाई मूल के अपने दोमुस्लिम कर्मचारियों को 2,75,000 डॉलर का भुगतान करेगी। अमेरिका के रोजगार के समान अवसर संबंधी आयोग (ईईओसी) ने इन दो कर्मचारियों के साथ धार्मिक भेदभाव को लेकर कंपनी पर मुकदमा दायर किया था। मुकदमे के अनुसार, भारतीय मूल के मीर अली और सीरियाई मूल के हसन स्नोबार के साथ कंपनी में गलत बर्ताव करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: इराक में हुई हिंसा की अमेरिका ने की निंदा, सरकार से किया संयम बरतने का अनुरोध

मुकदमे में कहा गया कि स्नोबार ने अगस्त 2012 से कंपनी के साथ काम करना शुरू किया था। उसे सहकर्मी अपमानजनक संबोधनों से बुलाते थे और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोड़ते थे। अली को भी इसी तरह के माहौल से गुजरना पड़ा था। आयोग ने कहा कि जब स्नोबार ने इससे परेशान होकर प्रबंधन तथा मानव संसाधन विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज की तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। कंपनी इसके हर्जाने के तौर पर दोनों को 2,75,000 डॉलर देने पर सहमत हुई है।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद में मिसाइल परीक्षण का मुद्दा उठाने पर हम खामोश नहीं बैठेंगे: उत्तर कोरिया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़