निजी बैंकों के साथ बैठक के बाद बोलीं सीतारमण, आने वाले दिनों में रफ्तार पकड़ेगी अर्थव्यवस्था

वित्त मंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर, यह बैठक अच्छी और मजबूती देने वाली रही, जिसमें मैंने अच्छी और सकारात्मक चीजें सुनीं। उन्होंने कहा कि मुझे संदेश मिला है कि खपत बढ़ रही है।
नयी दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जताई है कि खपत बढ़ने और बैंकों की ऋण गतिविधियां तेज होने से चालू वित्तवर्ष की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक की। सीतारमण ने कहा कि वे (बैंक) नकदी की समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कर्ज के लिए अच्छी- खासी मांग है। वित्त मंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर, यह बैठक अच्छी और मजबूती देने वाली रही, जिसमें मैंने अच्छी और सकारात्मक चीजें सुनीं। उन्होंने कहा कि मुझे संदेश मिला है कि खपत बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें: त्योहारी मौसम में खपत बढ़ने से पटरी पर लौटेगी आर्थिक गतिविधियां: सीतारमण
सीतारमण ने संकेत दिया कि आर्थिक सुस्ती लगता है कि अब समाप्ति पर है और आगामी त्योहारी मौसम से अर्थव्यवस्था में तेजी लाने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि निजी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों ने उन्हें बताया कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में गिरावट चक्रीय कारणों से है और अगली एक या दो तिमाहियों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। यात्री वाहन क्षेत्र में सुस्ती को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें खरीदारों में बनी धारणा से यात्री वाहनों की बिक्री कम हुई है। भविष्य में इसमें सुधार होगा। बैठक के बाद वित्त सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि ऋण देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक देशभर के 400 जिलों में खुले में बैठकर रिण वितरण कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके तहत 250 जिलों में पहले चरण का अभियान तीन से सात अक्टूबर 2019 तक आयोजित होगा।
इसे भी पढ़ें: वर्तमान समय के शासक मनमोहन सिंह के ज्ञान से बहुत कुछ सीख सकते हैं: सोनिया
निजी क्षेत्र के बैंकों को भी इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक के दौरान, बैंकों एवं एनबीएफसी कंपनियों ने कहा कि सस्ते मकानों की योजना के लिए ऋण की अच्छी मांग है। साथ ही इसकी सीमा को 45 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का सुझाव दिया गया है। बैठक में मौजूद जाने-माने बैंकर उदय कोटक ने कहा कि कॉरपोरेट कर में कटौती से निजी निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश बैंक एक अक्टूबर से बाहरी बेंचमार्क आधारित ब्याज दर का अनुसरण करेंगे।
Union Finance Minister Smt @nsitharaman holding a meeting with Private Sector Banks and Financial Institutions in New Delhi today.@nsitharamanoffc @rajeevkumr pic.twitter.com/AUQkZqB8Q7
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 26, 2019
