एचसीसी के ऋणदाता करेंगे अपने ऋण का पुनर्गठन

[email protected] । Jul 13 2016 4:33PM

बुनियादी ढांचा से जुड़ी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने आज कहा कि उसके ऋणदाताओं ने आरबीआई की हालिया एस4ए योजना के तहत अपने ऋण के पुनर्गठन पर सहमति जताई है।

बुनियादी ढांचा से जुड़ी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने आज कहा कि उसके ऋणदाताओं ने आरबीआई की हालिया एस4ए योजना के तहत अपने ऋण के पुनर्गठन पर सहमति जताई है। कंपनी ने बीएसई को बताया, ‘‘एचसीसी के संयुक्त ऋणदाता मंच की 12 जुलाई 2016 को हुई बैठक में आरबीआई के हालिया दिशानिर्देश, ‘दबाव वाली परिसंपत्तियों के सतत पुनर्गठन की योजना (एस4ए)’ के तहत ऋण पुनर्गठन पर प्रस्ताव पारित हुआ।’’

पिछले वित्त वर्ष की सालाना रपट के मुताबिक एचसीसी पर 12,000 करोड़ रुपए का ऋण है। कंपनी ने कहा कि उसे अपनी परिसंपतित मौद्रीकरण योजना के लिए खरीदार ढूंढने में मुश्किल हो रही है। एचसीसी का मुनाफा 2015-16 के दौरान 84.97 करोड़ रुपए था जबकि उसकी आय 4,191 करोड़ रुपए रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़