HCL फाउंडेशन UP के 15 गांवों को करेगी सौर ऊर्जा से रौशन

HCL Foundation will make solar power from solar energy to 15 villages

कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इस निवेश से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 14 मिनी सोलर ग्रिड बनाये गये हैं जिससे दूरदराज कम आपूर्ति वाले 900 ग्रामीण घरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

नयी दिल्ली। एचसीएल फाउंडेशन की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजना एचसीएल समुदाय के तहत उत्तरप्रदेश के 15 गांवों में मिनी सोलर ग्रिड बनाने के लिये पिछले एक साल में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इस निवेश से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 14 मिनी सोलर ग्रिड बनाये गये हैं जिससे दूरदराज कम आपूर्ति वाले 900 ग्रामीण घरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। कंपनी इन ग्रिडों के रख-रखाव पर अगले पांच साल तक प्रति वर्ष तीन करोड़ रुपये भी खर्च करेगी।

इसे भी पढ़ें: हुंदै बिजली चालित वाहनों के लिए भारत में तलाश रही है संभावनाएं

एचसीएल समुदाय के सहायक परियोजना निदेशक आलोक वर्मा ने देश में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सौर ऊर्जा के प्रभावी इस्तेमाल के तरीकों पर एक गोलमेज चर्चा के दौरान इस मिनी ग्रिड परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचसीएल समुदाय उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हरदोई जिले के तीन प्रखंडों कछौना, बहेंदर और कोठवान में सौर ऊर्जा विद्युतीकरण पर काम कर रही है। हमें यकीन है कि हमारी इस परियोजना में इन गांव के हजारों ऐसे परिवारों का जीवनयापन बदल देने की क्षमता है जो पिछड़ी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़