एचएफसीएल को बीएसएनएल से मिला 611 करोड़ रुपये का ठेका

hcll-gets-rs-611-crore-contract-from-bsnl
[email protected] । Sep 19 2018 6:36PM

दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एचएफसीएल ने बुधवार को कहा कि उसे सार्वजनिक कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 611 करोड़ रुपये का अग्रिम खरीद ठेका मिला है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि यह ठेका केंद्र

नयी दिल्ली। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एचएफसीएल ने बुधवार को कहा कि उसे सार्वजनिक कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 611 करोड़ रुपये का अग्रिम खरीद ठेका मिला है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि यह ठेका केंद्र सरकार के भारतनेट कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर केबल, जीपीओएन उपकरण एवं अन्य उपकरणों के लिए सर्वेक्षण, खरीद, आपूर्ति, खुदाई, बिछाने, स्थापित करने, परीक्षण और रख-रखाव के लिए मिला है। कंपनी ने कहा कि सामग्री लागत 207 करोड़ रुपये तथा सेवा लागत 245 करोड़ रुपये है। उसने कहा, ‘‘कंपनी इस परियोजना के तहत 159 करोड़ रुपये में सात साल तक के लिए परिचालन एवं रख-रखाव सेवाएं देगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़