एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए सचल एटीएम उपलब्ध कराए

mobile ATMs

बैंक ने एक बयान में कहा कि सचल एटीएम की सुविधा होने से आम लोगों को नकदी निकालने के लिए अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बयान में कहा गया कि ग्राहक सचल एटीएम के इस्तेमाल से 15 प्रकार के लेन-देन कर सकेंगे।

मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि उसने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू होने के मद्देनजर 19 शहरों में सचल स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) की सुविधा उपलब्ध कराई है। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.33 लाख करोड़ रुपये घटा

बैंक ने एक बयान में कहा कि सचल एटीएम की सुविधा होने से आम लोगों को नकदी निकालने के लिए अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बयान में कहा गया कि ग्राहक सचल एटीएम के इस्तेमाल से 15 प्रकार के लेन-देन कर सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़