एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर 5,005 करोड़ रुपये

hdfc-bank-s-net-profit-up
[email protected] । Oct 20 2018 5:24PM

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 20.6 प्रतिशत बढ़कर 5,005.73 करोड़ रुपये हो गया।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 20.6 प्रतिशत बढ़कर 5,005.73 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 4,151.03 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी कुल आय 21.2 प्रतिशत बढ़कर 28,215.2 करोड़ रुपये रही, जो कि 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23,276.2 करोड़ रुपये रही थी। 

इस दौरान, बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 20.6 प्रतिशत बढ़कर 11,763.4 करोड़ रुपये हो गयी। वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में यह 9,752.1 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय में वृद्धि बैंक की औसत संपत्ति वृद्धि 22.9 प्रतिशत रहने और शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत रहने का योगदान रहा। परिसंपत्ति के मोर्चे पर, दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) मामूली बढ़कर सकल कर्ज की 1.33 प्रतिशत हो गयी। एक साल पहले की इसी अवधि में सकल एनपीए 1.26 प्रतिशत था। इस दौरान, शुद्ध एनपीए 0.43 प्रतिशत से गिरकर 0.40 प्रतिशत रह गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़