एचडीएफसी बैंक का तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा

[email protected] । Apr 21 2017 3:44PM

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की मार्च तिमाही में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 3,990 करोड़ रुपये रहा। बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की मार्च तिमाही में 3,374 करोड़ रुपये था।

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की मार्च तिमाही में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 3,990 करोड़ रुपये रहा। देश का निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की मार्च तिमाही में 3,374 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान आलोच्य तिमीही में तेजी से बढ़कर 1,261 करोड़ रुपये पहुंच गया जो 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में 662 करोड़ रुपये था।

चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 21,560 करोड़ रुपये हो गयी जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 18,862 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 18.3 प्रतिशत बढ़कर 14,549 करोड़ रुपये रहा। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 2016-17 की मार्च तिमाही में बढ़कर कुल अग्रिम का 1.05 प्रतिशत हो गयी जो 2015-16 की इसी तिमाही में 0.94 प्रतिशत थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़