HDFC, कोटक का PNB हाउसिंग में हिस्सेदारी लेने की संभावना से इनकार
[email protected] । Jun 26 2018 8:57AM
गिरवी रखकर ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी तथा निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने उन खबरों का खंडन किया है कि उनकी निगाह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सेदारी पर है।
मुंबई। गिरवी रखकर ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी तथा निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने उन खबरों का खंडन किया है कि उनकी निगाह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सेदारी पर है। दोनों कंपनियों ने शेयर बाजारों को अलग - अलग भेजी सूचना में कहा कि इस बारे में जो खबरें आई हैं वे तथ्यात्मक रूप से गलत और आधारहीन हैं।
इस बीच, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने भी इन खबरों का खंडन किया है कि वह हिस्सेदारी बिक्री के लिए बातचीत कर रही है। ये स्पष्टीकरण इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं कि इस तरह की खबरें आई थीं कि पंजाब नेशनल बैंक सहित मौजूदा शेयरधारक पीएनबी हाउसिंग में हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़