एचडीएफसी का मसाला बांड इश्यू साख अनुकूल: मूडीज

[email protected] । Jul 19 2016 4:53PM

एचडीएफसी लिमिटेड की विदेशी बाजारों में जारी रुपये में अंकित 3,000 करोड़ रुपए की बांड पेशकश साख के लिये सकारात्मक रही। यह बात आज मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही।

एचडीएफसी लिमिटेड की विदेशी बाजारों में जारी रुपये में अंकित 3,000 करोड़ रुपए की बांड पेशकश साख के लिये सकारात्मक रही और इससे आईआरएफसी, आरईसी और पीएफसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों समेत इस प्रकार के बांड जारी करने वालों के लिए बेंचमार्क मूल्य निर्धारण में मदद मिलेगी। यह बात आज मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही। पिछले सप्ताह आवास वित्त क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी ने कहा कि उसने रुपये में अंकित मूल्य वाले बांड यानी मसाला बांड के जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस तरह के बांड जारी कर भारतीय इकाइयां विदेशी पूंजी बाजार से धन जुटा सकती हैं। हालांकि, इन बॉंड में निवेश करने वालों को मुद्रा का जोखिम भी उठाना होता है।

मूडीज ने कहा, ‘‘यह पेशकश साख अनुकूल है क्योंकि इसे विशेष तौर पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और सार्वजनिक कंपनियों (जीआरआई) समेत अन्य संभावित बांड जारी करने वालों के लिये बेंचमार्क तय करने में मदद मिलेगी।’’ मूडीज ने कहा कि बांड जारी करने वालों की साख का आकलन करने के साथ साथ इन बांड में निवेश करने वाले निवेशक बाजार में नकदी की स्थिति, मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव और हस्तांतरण लागत आदि पर भी विचार करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़