आठ महीने में ही हेक्टर की बुकिंग 50 हजार इकाइयों के पार: एमजी मोटर इंडिया

hector-s-booking-crosses-50-thousand-units-in-eight-months-mg-motor-india
[email protected] । Feb 20 2020 2:50PM

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘हेक्टर की भारतीय बाजार में तेज गति बरकरार है और महज आठ महीने में ही इसकी बुकिंग 50 हजार इकाइयों को पार कर गयी है।’’

नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेश किये जाने के बाद महज आठ महीने में ही उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हेक्टर की 50 हजार से अधिक इकाइयों की बुकिंग हो गयी है। कंपनी की योजना हेक्टर का छह सीटों वाला संस्करण भी इस साल बाजार में उतारने की है। कंपनी अभी तक हेक्टर की करीब 20 हजार इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत, रुपया में भी आई गिरावट

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘हेक्टर की भारतीय बाजार में तेज गति बरकरार है और महज आठ महीने में ही इसकी बुकिंग 50 हजार इकाइयों को पार कर गयी है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी टिअर-एक और टिअर-दो शहरों में आउटलेट की संख्या बढ़ाकर इस गति को तेज करने की कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़ें: कंफर्म टिकट की ट्रेन बुकिंग पर Free कैंसिलेशन प्रोटेक्शन, पढ़े ये खबर!

गुप्ता ने कहा, ‘‘इस साल की तीसरी तिमाही में छह सीटों वाले हेक्टर प्लस को बाजार में उतारकर हम भारत में हेक्टर ब्रांड को आगे बढ़ाएंगे।’’ कंपनी दीपावली तक एमजी ग्लोस्टर को भी बाजार में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़