वित्त वर्ष के पहले दो महीने अव्वल रही हीरो मोटोकार्प

Hero MotoCorp tops the first two months of the financial year
[email protected] । Jun 13 2018 6:40PM

देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो महीने (अप्रैल व मई) में कुल मिलाकर 13,70,393 वाहन बेचे।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो महीने (अप्रैल व मई) में कुल मिलाकर 13,70,393 वाहन बेचे। सियाम के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य तिमाही में दुपहिया वाहन बिक्री के लिहाज से प्रतिस्पर्धी होंडा मोटर साइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) दूसरे स्थान पर रही जिसने 11,54,911 वाहन बेचे। इस तरह से होंडा मोटोकार्प ने आलोच्य अवधि में एचएमएसआई से लगभग 2.15 लाख वाहन ज्यादा बेचे। वाहन निर्माताओं के शीर्ष संगठन सियाम के अनुसार बीते वर्ष समान अवधि में हीरो मोटोकार्प ने 11,98,674 इकाई व एचएमएसआई ने 10,62,113 इकाई वाहन बेचे। मई के आखिर में हीरो मोटोकार्प की दुपहिया बाजार में कुल बाजार भागीदारी 37.4 प्रतिशत रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़